इटारसी होकर चलेगी गोरखपुर-एलटीटी- गोरखपुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Rani Kamlapati-Ghazipur City-Rani Kamlapati Kumbh Mela Special Train

इटारसी। गोरखपुर-एलटीटी- गोरखपुर (Gorakhpur-LTT- Gorakhpur) के मध्य समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) के इटारसी (Itarsi), भोपाल (Bhopal) और बीना (Bina) होकर चलेगी। रेल प्रशासन के अनुसार ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05325/05326 -गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस- गोरखपुर के मध्य 17 से 30 जून 2024 तक दोनों दिशाओं में 06-06 ट्रिप कुल 13 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जो भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

05325 गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी (06 ट्रिप) 17 से 28 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.30 बजे बीना, 15.05 बजे भोपाल, 16.50 बजे इटारसी पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए, तीसरे दिन 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। 05326 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी (06 ट्रिप) 19 से 30 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.25 बजे प्रस्थान कर 22.45 बजे इटारसी, दूसरे दिन 01.10 बजे भोपाल, 03.10 बजे बीना स्टेशन पहुंचकर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 18.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कम्पोजीशन एवं हाल्ट

18 डिब्बों वाली इस गाड़ी में 02 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी के डिब्बे रहेंगे। यह गाडिय़ां दोनों दिशाओं में थाने, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा जंक्शन एवं बस्ती स्टेशनों पर रूकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!