इटारसी। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Azadi) कार्यक्रम के तहत श्री नागरी नाटक मंडली न्यास (Shri Nagari Natak Mandali Trust) द्वारा 11 से 15 सितंबर 2022 के मध्य पांच दिवसीय अश्वनी नाटय महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम वाराणसी (Ashwani Natya Mahotsav National Program Varanasi) में आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन में देश की प्रख्यात नाट्य मंडलियों के द्वारा तैयार नाटकों नसीबां वाली (Naseebaan Wali), समर यात्रा (Summer Yatra), सैंया भए कोतवाल (Saiyan Bhaye Kotwal), बैंड मास्टर (Band Master), आखरी बसंत (Aakhri Basant) का मंचन होगा। नाट्य महोत्सव में कर्मवीर थियेटर एवं रंगमंच इटारसी (Karmaveer Theater and Theater Itarsi) द्वारा स्थानीय 32 कलाकारों के सहयोग से निर्मित एवं राष्ट्रीय स्तर के रंगमंचीय निर्देशक कर्मवीर सिंह द्वारा निर्देशित, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद (Katha Samrat Munshi Premchand) की देश प्रेम की भावना जागृत करने वाले कहानी समर यात्रा का नाटकीय मंचन 12 सितंबर को सायंकाल 6 बजे से मुरारी लाल मेहता प्रेक्षागृह (Murari Lal Mehta Auditorium) कबीर चौरा वाराणसी में प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम के लिए कर्मवीर सिंह, नीरज सिंह चौहान, प्रियंक नागर, डॉ दिनेश प्रजापति, बीके पटेल, वरिष्ठ रंग कर्मियों के साथ स्थानीय 32 कलाकारों का दल कल 11 सितंबर को वाराणसी के लिए रेल से रवाना होगा। उल्लेखनीय है कि नाटक मंचन की तैयारी निर्देशक कर्मवीर सिंह के निर्देशन में विगत 15 अगस्त से संस्कार मंडपम सोनासांवरी में चल रही है।
समर यात्रा नाटक का मंचन 12 सितंबर को वाराणसी में


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com