इटारसी। न्यूयार्ड क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई अज्ञात युवती की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस अब खुलासे के बेहद करीब है। गुरुवार को नर्मदापुरम एसपी साईं कृष्ण एस. थोटा स्वयं इटारसी थाने पहुंचे और जांच की प्रगति की समीक्षा की। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य लगे हैं, जिनके आधार पर टीमें लगातार संदिग्धों की घेराबंदी कर रही हैं।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट : सिर कुचलना ही मौत का कारण
एसपी थोटा ने बताया कि शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, युवती की मौत सिर पर भारी पत्थर से वार करने के कारण हुई है। पिछले दो दिनों से चल रही कई तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए एसपी ने साफ किया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में फिलहाल किसी भी प्रकार के यौन उत्पीडऩ या दुष्कर्म जैसी बात सामने नहीं आई है। मृतका के शरीर पर सिर के अलावा अन्य किसी गंभीर चोट के निशान भी नहीं मिले हैं।
सीसीटीवी फुटेज से सुलझेगी गुत्थी
घटनास्थल नागपुर रेल लाइन, तीन पुलिया के आसपास और शहर के अन्य प्रवेश मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की पुलिस ने गहन तलाशी ली है। एसपी ने बताया कि फुटेज से कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जो आरोपी तक पहुंचने में गोल्डन क्लू साबित हो सकते हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें युवती की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के जिलों और थानों में भी संपर्क साध रही हैं।
पहचान के अभाव में अंधा कत्ल
मृतका की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष के बीच है, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि पहचान होते ही हत्या की वजह और आरोपी का चेहरा बेनकाब हो जाएगा। अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की सक्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटों में इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हो सकता है।








