स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम : निकाली सायकिल रैली

स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम : निकाली सायकिल रैली

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत आज संपूर्ण प्रदेश के साथ ही इटारसी नगर में भी नगर पालिका के तत्वावधान में सायकिल रैली का आयोजन किया गया। भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, वरिष्ठ नागरिक मंच से राजकुमार दुबे ने झंडी दिखाकर और आओ मिलकर प्रण कर लेंगे, स्वस्थ समाज बनाएंगे, वादा खुद से कर लेंगे हम, स्वच्छता अपनाएंगे, अपना शहर बढ़ता चले और स्वच्छ रहे अपना इटारसी, स्वच्छता गीत के साथ साइकिल रैली को रवाना किया।
गांधी स्टेडियम के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने से रैली देशबंधुपुरा, सूरजगंज चौराह, एमजीएम कालेज चौराह, लाइन क्षेत्र, सराफा बाजार, नीमवाड़ा होकर जयस्तंभ चौक पहुंची जहां सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। यहां अतिथियों ने संबोधित करते हुए सभी से स्वच्छता जागरुकता के संदेश दिये। बच्चों को स्वल्पाहार कराके उनके घरों को रवाना किया।
सायकिल रैली में सामाजिक संस्था उड़ानश्री के साथ ही स्कूली बच्चे, जिला हॉकी संघ के नन्हें खिलाड़ी व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। स्वच्छता की शपथ सहायक लेखा अधिकारी पीयूष द्विवेदी ने दिलायी। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, राजेन्द्र शर्मा, अधीक्षक संजय सोहनी, रत्नेश पचौरी, कमलकांत, जगदीश पटेल सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी, नगर पालिका का स्वास्थ्य अमले में शामिल कर्मचारी भी उपस्थित थे। रैली में शामिल सभी को समापन अवसर पर प्रशस्ति पत्र दिये गये।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!