इटारसी। न्यास काॅलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल में आज धुलेंडी के पूर्व बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनायें दीं और होली के इस पावन पर्व पर भाईचारे के महत्व को समझा।
इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने बच्चों को होलिका दहन से जुड़ी कहानियों को सुनाया और बच्चों को राजा हिरण्यकश्यप,भक्त प्रहलाद और होलिका से किवंदतियों को विस्तार से बताया।