इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने स्वच्छता ही सेवा-2024 का आयोजन स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया। शुभारंभ शपथ ग्रहण एवं पौधारोपण से किया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय की सफाई कर आमजन को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियां जैसे नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया।
महाविद्यालय में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता से स्वछता का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने आज महाविद्यालय प्रांगण में पहले स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, मां सरस्वती और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की। प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया के मुख्य अतिथि में मां सरस्वती की वंदना की। प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे के नेतृत्व में रैली निकाली। रैली ग्राम की विभिन्न गलियों से होती हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों ने ग्राम को पॉलिथीन मुक्त बनाने हेतु संकल्प लिया और रास्ते में सफाई की। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही जीवन है, पर नाटक प्रस्तुत किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची में छात्र-छात्राओं ने सफाई की। प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया, डॉ सौरभ तिवारी, कु तनीषा साहू के साथ स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम बीएमओ के नेतृत्व में मौजूद थी। स्वास्थ्य केंद्र के आसपास पॉलिथीन और कचरे की सफाई की। नुक्कड़ नाटक में नाटक मंडली ने आमजन को गीला एवं सूखा कचरा पर व्याख्यान दिया एवं महाविद्यालय के रासेयो कायक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे ने ने ‘माय भारत पोर्टल’ की महत्वता पर व्याख्यान दिया। स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी। डॉ अर्शिया रघुवंशी, डॉ विवेक वर्मा एवं मुकेश व्यास के नेतृत्व में पूरे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर सफाई की।
इस दौरान अशोक साहू, सरपंच और वरिष्ठ जन इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। डॉ सौरभ तिवारी ने महात्मा गांधी के जीवन पर व्याख्यान दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया ने स्वछता अभियान के अंतर्गत की गई गतिविधियों की सराहना की एवं स्वयंसेवकों को स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रखने की शुभकामनाएं दी। पोस्टर ओर स्लोगन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को एवं पूरे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कु तनीषा साहू ने आभार, संचालन स्वयंसेवक शिखा यादव ने किया। इस अवसर पर श्रीमती शकुन भलावी एवं राकेश अहिरवार भी उपस्थित रहे।