पुरी, गंगासागर, कामाख्या के दर्शन कराएगी स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन

Post by: Aakash Katare

भोपाल/इटारसी। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited) (IRCTC) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 10 नवंबर 2022 को इंदौर स्टेशन (Indore station) से प्रारम्भ होकर रानी कमलापति (Rani kamalapati) एवं जबलपुर स्टेशनों (Jabalpur stations) से होते हुए पुरी, गंगासागर के साथ कामाख्या यात्रा के लिए रवाना होगी। जहाँ से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे।

8

09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगा सागर एवं कामाख्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 16,950/- प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी।

स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा। कोविड नियमों का पालन होगा। इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है।

इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं –

भोपाल- 9321901862, 8287931656, 9321901861
इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656
जबलपुर- 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862

Leave a Comment

error: Content is protected !!