रात भर चलेगी स्वीपिंग मशीन, नागरिकों को मिलेगी धूल से मुक्ति

Post by: Rohit Nage

Sweeping machine will run throughout the night, citizens will get freedom from dust

झाड़ू भी लगाएगी और धूल भी खींचेगी

नर्मदापुरम। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगरपालिका की टीम अलर्ट मोड पर है। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नपा की स्वच्छता टीम द्वारा स्वीपिंग मशीन सड़क पर उतार दी है। नागरिकों को धूल से मुक्ति दिलाने हेतु स्वीपिंग मशीन झाड़ू भी लगाएगी साथ ही उडऩे वाले धूल भी खींचेगी।

प्रमुख सड़कों चलेगी मशीन

स्वच्छता प्रभारी कमलेश तिवारी एवं सतीश यादव ने बताया कि स्वीपिंग मशीन सबसे पहले नगर की प्रमुख सड़कों पर चलाई जाएगी। जिसमें इंदिरा चौक, वीआई रोड, हैप्पी मैरिज गार्डन, सदर बाजार, कोठी बाजार, कलेक्ट्रेट तथा कोर्ट परिसर के आसपास चलाई जाएगी। अतिक्रमण हटाया जा रहा ह अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि सड़क किनारे लगने वाली फल एवं सब्जी की दुकानों को हटाया जा रहा है। आज कोठी बाजार, सतरास्ता, नेहरू पार्क के सामने, टंकी के पास का अतिक्रमण हटाकर जेसीबी के माध्यम से सड़कों का समतलीय करण किया जा रहा है।

रात को चलेगी मशीन

सीएमओ श्रीमती पटले ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के चलते स्वीपिंग मशीन रात को नगर की प्रमुख सड़कों पर चलाई जा रही है। मशीन चलने से धूल ज्यादा उड़ती है इसलिए निर्णय लिया गया है कि नागरिकों की सहूलियत को देखते हुए स्वीपिंग मशीन का उपयोग रात में ही किया जाएगा। नगरपालिका की टीम को मशीन से सड़कों की सफाई हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

स्वच्छता में नगर को नंबर 01 बनाएं

  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गतिविधियां तेजी से चल रहीं हैं। हम सबको मिलकर नगर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाना है। इस अभियान में नगर के समस्त नागरिक सहयोग करें। सड़क पर उड़ती धूल की समस्या से निपटने के लिए अब यह कार्य स्वीपिंग मशीन से कराया जा रहा है। मशीन झाड़ू लगाने का कार्य भी करेगी साथ उड़ती धूल को वैक्यूम के माध्यम खींच लेगी।

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव

error: Content is protected !!