Hindi Samachar

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

Manju Thakur

भोपाल, 20 सितम्‍बर (हि.स.) । रेल यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का आज (शुक्रवार) को स्थापना दिवस है। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले जवानों को शत-शत नमन किया है। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के समस्त साथियों को शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि 'यशो लभस्व' । रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर उन जवानों को शत-शत नमन, जिन्होंने कर्तव्य निर्वहन के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। बल के समस्त साथियों को शुभकामनाएं। आपके प्रयासों से ही यात्रियों की यात्रा सुखद, सुरक्षित और आनंददायी होती है। आपकी सेवा भावना, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा अभिनंदनीय है।

उल्‍लेखनीय है कि आरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए सरकार ने 20 सितंबर 1985 को सशस्त्र बल का दर्जा दिया गया था। इसके बाद से हर साल इस दिन को आरपीएफ अपना स्थापना दिवस मनाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

error: Content is protected !!