केन्द्रीय जेल में बंदियों के लिए आर्ट आफ लिविंग का मेडिटेशन शिविर में ध्यान योग सिखाया

Post by: Manju Thakur

Updated on:

नर्मदापुरम। जेल मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश की जेलों में परिरुद्ध बंदियों के तनाव को कम करने, बंदियों में मानवीय गुण एवं सर्वांगीण आध्यात्मिक विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर वर्ष-2024-25 जारी किया। जारी कैलेंडर अनुसार केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड अ एवं खंड व में 23 मई 2024 से 26 मई 2024 तक आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान नर्मदापुरम के माध्यम से चार दिवसीय एडवांस मेडिटेशन (ध्यान योग) शिविर का आयोजन किया।

केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड-अ में प्रशिक्षक संदीप राजवंशी, आनंद लौवंशी द्वारा 24 बंदियों को एडवांस मेडिटेशन (ध्यान योग) तथा आध्यात्मिक की शिक्षा दी गई। मेडिटेशन के दौरान बंदियों द्वारा सफलतापूर्वक 04 दिन का मौन किया तथा खंड-ब में 65 बंदियों को एडवांस मेडिटेशन (ध्यान योग) एवं आध्यात्मिक शिक्षा, प्रशिक्षक नरेश पटाडिया, सुनील थापक ने दी। शिविर के दौरान संतोष सोलंकी जेल अधीक्षक, प्रहलाद सिंह बरकड़े उप अधीक्षक, हितेश वंडिया अष्टकोण अधिकारी, ऋतुराज सिंह दांगी सहायक जेल अधीक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!