इटारसी। ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद लगातार पानी आने के कारण अभी रात 11 बजे तवा बांध के तीन गेट तीन-तीन फुट खोले गए हैं। इन गेटों से 16071 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है।
तवा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार रात 11:00 बजे तीन गेट 3-3 खोले गए हैं। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 1166.30 फीट पर चल रहा है।