नपा में लगी नेशनल लोक अदालत में 15 लाख से अधिक के करो की वसूली

Post by: Rohit Nage

Tax recovery of more than Rs 15 lakh in National Lok Adalat in Napa

नर्मदापुरम। शनिवार को नगरपालिका परिसर में लगी नेशनल लोक अदालत में 15 लाख से अधिक के कर नागरिकों को द्वारा जमा किए गए हैं। कर जमा करने आए नागरिकों के लिए नगरपालिका परिसर में समुचित व्यवस्था की गई थी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि नागरिकों ने नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकार की रियायतों का लाभ लेते हुए 15 लाख से अधिक के कर जमा किए गए हैं।

इस में जल कर, संपत्ति कर, दुकान किराया सहित अन्य कर शामिल हैं। सीएमओ श्रीमती पटले ने कहा कि नगर के जो बड़े बकायादार हैं उनसे बार बार आग्रह करने पर भी कर जमा नहीं कर रहे हैं ऐसे बकायादारों के नामों की सूची चौक चौराहों पर प्रकाशित की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी स्वयं बकायादारों की होगी।

नेशनल लोक अदालत में कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन, एआरआई अमन मिश्रा, राजकुमार नंदमेर, सुनील अवस्थी, राजेश दीवान, उपदेश गौर, अनिल दुबे, राजेश गौर, राजेंद्र पालीवाल, शैलेंद्र साहू, योगेश परसाई, दिलावर बेग, मुकेश कदम, मोहनलाल प्रजापति, दुर्गेश सोनिया, मनोहर केवट, रविंद्र सूर्यवंशी, दाताराम सगर, भूपेंद्र तोमर, योगेश पटैल, मूर्तिसिंह राजपूत,अनंत सिंह, भुवन मेहता, अनूप बुधोलिया आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!