---Advertisement---
Learn Tally Prime

338 किलोमीटर की साहसिक सायकिल यात्रा कर लौटा दल

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं ग्रीन प्लानेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन (Green Planet Bicycle Riders Association) के सदस्य 338 किलोमीटर साइकिल चलाकर जनसेवा अभियान व स्वस्थ तन, स्वस्थ मन थीम के अंतर्गत शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार व समीक्षा कर वापस लौटे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) के महत्वाकांक्षी योजना जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन एवं जनजागृति हेतु जिला नर्मदा पुरम के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी रायकवार (Dr. KC Raikwar), मप्र के प्रसिद्ध ग्रीन प्लानेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन के ओपी अग्रवाल (OP Aggarwal) एवं दीपक लखेरा (Deepak Lakhera) द्वारा कलेक्टर नीरज कुमार (Neeraj Kumar), मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस रावत (SS Rawat), एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार (Dr. Dinesh Dahalwar) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एक बहुउद्देशीय जनसेवा अभियान एवं स्वस्थ तन स्वस्थ्य मन थीम के अंतर्गत जनजागृति हेतु अभियान साइकिल द्वारा 20 मई 2023 को नर्मदापुरम कोठी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस घाट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

साहसिक साइकिल दल ने जिला नर्मदा पुरम, बैतूल एवं छिंदवाड़ा के सुदूर, ऊंचे पहाड़ी ग्रामों, खेत खलियानों, डैम एवं नदी के तटीय दुर्गम रास्तों से होते हुए 20 उप स्वास्थ्य केंद्रों व उसके अंतर्गत ग्रामों का भ्रमण कर शासकीय जनसेवा अभियान के अंतर्गत योजनाओं लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, आयुष्मान उपचार, प्रसूति सहायता, बाल हृदय उपचार, दिव्यांग चिकित्सा प्रमाण पत्र, आयु का चिकित्सीय प्रमाण पत्र, शुद्ध पेयजल, हेल्थ, हाईजीन, न्यूट्रिशन इत्यादि की जानकारी दी गई व समीक्षा की गई।

यह शासकीय योजनाओं की जानकारी देने वाला सहासिक साइकिल अभियान बहुत रोमांचकारी रहा जिसमें पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामवासी एवं खेतिहर लोगों के लिए जानकारी ज्ञानवर्धक रही। साइकिल यात्रा उनके लिए विस्मयकारी एवं कौतुहल से भरी रही। ग्राम वासियों का मानना था कि कोई अधिकारी एवं डॉ साईकिल से कैसे आ सकता है?
जनसेवा साहसिक साइकिल अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें 338 किलोमीटर साइकिल चालन किया व 5 दिन का समय लगा इसका समापन सोहागपुर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर बीएमओ डॉक्टर संदीप किरकिट्टा एवं स्टाफ के साथ किया गया।

इस पूरे अभियान में नर्मदापुरम के प्रोग्राम ऑफिसर दीपक डेहरिया की विशेष भूमिका रही जिन्होंने अभियान में लाइफ लाइन के रूप में सामंजस्य बनाए रखा व बेतूल जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज हुरमाडे का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। डॉ के सी रायकवार जिला स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम के साथ-साथ एक अंतरराष्ट्रीय तैराक हैं व इन्हें मध्य प्रदेश का खेल शिखर सम्मान तैराकी का विक्रम अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!