एमजीएम कालेज के छात्रों को बताये यातायात के नियम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज (Government MGM PG College) के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश बडोले (Dr. Mukesh Badole) के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस थाना इटारसी के सहयोग से यातायात के साधन नियम उपयोग एवं बचाव पर चर्चा की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर प्राचार्य डॉ पीके पगारे (Principal Dr. PK Pagare), यातायात थाना प्रभारी अशोक वरवड़े (Ashok Varwade), डॉ राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta), डॉ अर्चना शर्मा (Dr. Archana Sharma) ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। छात्र सौरभ कोरी एवं केशव ने लक्ष गीत ‘उठें समाज के लिए उठें-उठें’ गीत प्रस्तुत किया। यातायात पुलिस थाना प्रभारी अशोक बरवड़े ने यातायात के नियम एवं सफर करते समय ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), बीमे के कागज, हेलमेट (Helmet) एवं कार (Car) चलाते समय सीट बेल्ट (Seat Belt) का उपयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु सलाह दी। साथ ही मध्यम गति से वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया।
प्राचार्य डॉ पीके पगारे ने विद्यार्थियों को समाज के प्रति निष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं अनुशासन के साथ सभी यातायात के नियम का पालन करने हेतु अपील की प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने परिवार की हेल्थ इंश्योरेंस करवाने की जानकारी दी। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश बडोले एवं आभार प्रदर्शन डॉ राकेश मेहता ने किया। इस अवसर पर यातायात के प्रधान आरक्षक राम नारायण राजपूत, नारायण सिंह चौहान, प्राध्यापक श्रीमती मीरा यादव, डॉ मुकेश जोठे, डॉक्टर आशुतोष मालवीय, सत्यनारायण एवं बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!