- – लगभग 02 लाख के कुल 07 मोबाइल जब्त, जेवरों के संबंध में पूछताछ जारी
इटारसी। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से चोरी के सात मोबाइल जब्त किये हैं जबकि आभूषणों के विषय में पूछताछ की जा रही है। मोबाइल चोरी करने वाला और चोरी का मोबाइल खरीदार दोनों बैतूल जिले के रहने वाले हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने बताया कि क्षेत्रांतर्गत होने वाली चोरी एवं लूट संबंधी घटनाओं की रोकथाम एवं तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में टीम बनाकर चेकिंग, गश्त ड्यूटी एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानी की जा रही थी। जीआरपी थाना इटारसी के गंभीर अपराध में संदेही पराग जगदेव पिता धन्सू जगदेव उम्र 24 साल निवासी राजीव गांधी वार्ड नं. 32 शोभापुर कालोनी पाथाखेड़ा, थाना सारणी जिला बैतूल से पूछताछ करने पर शुभम उर्फ अरुण उर्फ तेंदुआ निवासी जिला बैतूल से दो मोबाइल सैमसंग के 7000 रुपए रुपए में खरीदना बताया। आरोपी पराग जगदेव को साथ लेकर शुभम उर्फ अरुण उर्फ तेंदुआ की तलाश की तो वह काली मंदिर के पास खड़ा मिला जिससे पूछताछ में दो मोबाइल पराग को बेचना स्वीकार किया एवं एक मोबाइल घर में अन्य मोबाइलों के साथ छिपाकर रखना बताया।
जीआरपी ने शुभम उर्फ अरुण उर्फ तेंदुआ के घर पर उसकी लोहे की पेटी में से 03 मोबाइल एवं उसके साथ अन्य चार मोबाइल मिले। अपराध में जब्त कर आरोपी अरुण उर्फ तेंदुआ पंडोले पिता रामपत पंडोले उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 33 सरकारी स्कूल के पास कालीमाई क्लब कालोनी शोभापुर थाना सारणी जिला बैतूल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से कुल 07 मोबाइल जिनकी कीमत 2,01,000 रुपए है, जब्त किये। आरोपी से अन्य प्रकरण में पूछताछ करने हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। मामले में निरीक्षक रामस्नेह चौहान, एसआई श्रीलाल पड़रिया, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार, विष्णुमूर्ति, सुमित, अमित, अमित कौशिक जीआरपी थाना इटारसी की सराहनीय भूमिका रही।