- जिले में 1 जून से आज तक 144.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
- गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी कुल 133.2 मिलीमीटर वर्षा
नर्मदापुरम। जिले में 1 जून 2024 से आज 3 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक जिले में 144.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 133.2 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम (Narmadapuram) ने बताया है कि 3 जुलाई 2024 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 4.9 मिलीमीटर, सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में 5.0, इटारसी (Itarsi) में 7.4, माखननगर (Makhannagar) में 1.0, सोहागपुर (Sohagpur) में 3.6, पिपरिया (Pipariya) में 1.3, बनखेड़ी (Bankhedi) 1.0, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 5.6 एवं डोलरिया (Dolariya) तहसील में 6.0, मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।
अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि मानसून की वर्षा सतत जारी है। इसके चलते नर्मदा नदी (Narmada River) एवं विभिन्न जलाशयों में भी जलस्तर में वृद्धि हो रही है। वर्तमान में सेठानी घाट का जलस्तर 934 फीट है, तवा जलाशय (Tawa Reservoir) का 1120.10 फीट है, बरगी जलाशय (Bargi Reservoir) का 408.70 मीटर एवं बारना जलाशय (Barna Reservoir) 343.7 मीटर दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है सेठानी घाट का अधिकतम जल भराव 967 फीट है, तवा जलाशय का अधिकतम जल भराव 1166 फीट है, बरगी जलाशय का जल भराव 422.76 मीटर है तथा बारना जलाशय का अधिकतम जल भराव 348.55 मीटर है।