इटारसी। रामपुर थानांतर्गत ग्राम कांदई कलॉ में खेत में बने सूखे नाले में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान कादई कलॉ निवासी विनोद मौर्य के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं रामपुर थाना प्रभारी विपिन पाल मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि विनोद शराब पीने का आदि था।
उसके अलावा वह बीमार भी रहता था। वह विगत चार दिनों से वह घर से लापता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल इटारसी भेजा है।