कैमरा देख मुंह छिपाता रहा रेलवे का रिश्वतखोर अधिकारी

कैमरा देख मुंह छिपाता रहा रेलवे का रिश्वतखोर अधिकारी

– 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते धराया रेलवे का सीनियर डीएमई सीबीआई के हत्थे चढ़ा
– बंगला चपरासी पद पर रखने शिकायतकर्ता युवक से मांगे थे 3.50 लाख रुपये
इटारसी। सीबीआई भोपाल की टीम ने इटारसी स्थित रेलवे डीजल लोको शेड के वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी इंजीनियर सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार को 50 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रेल अफसर के ट्रेप होने की खबर लगते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया है।
डीजल शेड रेलवे कॉलोनी की ऑफिसर कॉलोनी में सीबीआई भोपाल की टीम ने दबिश दी। यहां डीजल शेड के सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार के बंगले पर सीबीआई ने उन्हें 50 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया। सीनियर डीएमई को गिरफ्तार किया है। सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार द्वारा अपने बंगले पर काम करने वाले एक निजी कर्मचारी यादव को बंगला चपरासी के पद पर दोबारा रखने के लिए 3.50 लाख रुपये की घुस मांगी गई थी। यादव ने रविवार को पैसे देने का वादा कर इसकी शिकायत सीबीआई को कर दी।
शाम को सीबीआई डीएसपी अतुल हजेला ने 8 सदस्यीय टीम के साथ बंगले पर जाकर अजय ताम्रकार को 50 हजार की रिश्वत लेते उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है।सीबीआई की कार्यवाही जारी है। अधिकारी अभी बात करने से इंकार कर रहे हैं। बंगले में सीबीआई के सामने बैठा ताम्रकार कैमरा देख अपना मुंह छिपाते हुए नजर आया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!