इटारसी। दुर्गा उत्सव (Durga Utsav) प्रारंभ हो चुका है। शहर में लगभग सौ स्थानों पर माता भगवती सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। आर्डनेंस फैक्ट्री रोड (Ordnance Factory Road) पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां भुवनेश्वरी 9 देवी दरबार सजा है, जो काफी आकर्षक है।
गौरतलब है कि पथरोटा (Patharota) से आयुध निर्माणी मार्ग पर केवल आधा किलोमीटर दूर दुर्गा उत्सव के पवन और पुनीत अवसर पर नौ देवियों की स्थापना की गई है। वर्षों से यह परंपरा जारी है। इस समिति के संयोजक मदन लाल केवट (Madan Lal Kevat) अपने सभी साथियों के सहयोग से यह आयोजन करते हैं। इन प्रतिमाओं को देखने के लिए नर्मदा पुरम (Narmada Puram) जिले एवं बैतूल (Betul) जिले से श्रद्धालु आते हैं। अत्यधिक सुंदर प्रतिमाएं बनाई गई हैं जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होती हैं।