इटारसी। कृषि उपज मंडी समिति इटारसी के सचिव का उज्जैन तबादला हो गया है। आज यहां मंडी के कर्मचारियों ने उनको विदाई दी। सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा ने उज्जैन में चार्ज तो ले लिया है, लेकिन यहां किसी को कार्यभार नहीं सौंपा था, अत: वे आज इटारसी आए और केसी बामलिया को कार्यभार सौंपा।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) सहित मंडी का स्टाफ मौजूद रहा। मंडी के कर्मचारियों ने तबादला होने पर सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Secretary Umesh Basedia Sharma) को मंडी मीटिंग हॉल में भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में उनके कार्यकाल को याद किया और अगली पदस्थना वाले स्थान पर बेहतर काम के लिए शुभकामनाएं दीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
केसी बामलिया को सौंपा मंडी सचिव का कार्यभार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com