- घायलों को राज्य सरकार की ओर से मिलेंगे 50-50 हजार रुपए
इटारसी। सोमवार को पथरोटा में हुए बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतकों के प्रति शोक जताते हुए प्रभावितों को मदद की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को राज्य सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपए मिलेंगे।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने लिखा है कि आर्डनेंस फैक्ट्री पथरोटा से इटारसी जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कंडक्टर सहित एक यात्री असामयिक निधन एवं 13 यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। दोनों मृतकों के परिजनों का 2-2 लाख एवं सभी घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक के पास पुलिया के बाजू में सोमवार को करीब 12 बजे हुई दुर्घटना में एक महिला नजमा खातून पति तैयब अंसारी एवं एक पुरुष नरेंद्र सिंह चौहान पिता महेंद्र सिंह चौहान न्यूयार्ड इटारसी की मृत्यु हो गई है।
घायलों में गोकलपुरी, शाजरा खातून, ज्योति ईपाचे, किरण पटेल, दिव्या, रानी धुर्वे, सुखवाती इब्ने, शिवकली, स्वप्निल वर्मा, राजेश, इंदल पवार, मनीषा कलमे घायल हो गए। तत्काल पथरोटा पुलिस ने घायलों को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल इटारसी में इलाज के लिए भेजा, जहां कुछ लोग अभी भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।