- – वार्ड में वोल्टेज कम होने की समस्या से गहरा गया था पेयजल संकट
- – पार्षद की तत्परता और नपाध्यक्ष के सहयोग से नहीं हुई कोई परेशानी
इटारसी। रविवार को बिजली वोल्टेज कम होने की समस्या के चलते ट्यूबवेल की मोटरें चालू नहीं हो सकीं। इससे वार्ड 8 में पानी का संकट उत्पन्न हो गया। जैसे ही इस बात की जानकारी पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया को मिली, उन्होंने टैंकर से पानी पूर्ति की व्यवस्था की और बिजली समस्या दूर किए जाने के प्रयास शुरू कर दिए और वार्डवासियों को परेशान नहीं होने दिया। सुबह 6 बजे पंप ऑपरेटर मोहन मालवीय का फोन पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया के पास आया। उन्होंने बताया कि शनिवार को ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य हुआ है तभी से क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या है, दोनों ही ट्यूबवेल की मोटर चालू नहीं हो सकी हैं।
श्री बाबरिया मौके पर पहुंचे और पंप ऑपरेटर के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को इसकी जानकारी दी। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने बिजली कंपनी के अधिकारी से संपर्क किया। तब बिजली कंपनी के कर्मचारी आए और बिजली दुरुस्त की। मोटरें चालू हो गईं, लेकिन पाइप लाइन में पानी आ पाता इससे पहले ही मोटर बंद हो गई। एक बार फिर समस्या उत्पन्न हो गई। इसके बाद राजकुमार बाबरिया ने बिजली कंपनी के शहर प्रबंधक अभिषेक कन्नौजे से संपर्क किया तो उन्होंने कहा में स्वयं आकर देखता हूं। इसके बाद उन्होंने ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए।
इस बीच पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया ने लगातार नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और जलकार्य प्रभारियों से फोन पर संपर्क कर टैंकरों से वार्ड में पानी की पूर्ति की। इस बीच वे पंप स्टैंड पर टैंकर लेने भी गए। टैंकर पर चढ़कर पानी देखते रहे। उन्होंने स्वयं खड़े रहकर पानी वितरित कराया। एक तरफ टैंकर से पानी की पूर्ति की और दूसरी तरफ वोल्टेज की समस्या दूर करने ट्रांसफार्मर बदलवाने का काम कराया। इसके बाद मोटर चालू हो गई वार्डवासियों को टैंकर और ट्यूबवेल से पर्याप्त पानी मिल सका।