इटारसी। हनुमानधाम मंदिर ओवर ब्रिज पर तैनात ट्रैफिक हेड कास्टेबल रामनारायण राजपूत व आरक्षक दीपक कुमार को 820 रुपए नगद व कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मिले।
दस्तावेज के आधार पर ये सब नाला मोहल्ला निवासी नवी खान के थे। नवी खान को यातायात पुलिस द्वारा चौकी बुलाकर डॉक्यूमेंट और नगदी सौंप दिये। नवी खान ने यातायात पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की।