- इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल से जुड़े 250 युवाओं की टीम करती है आयोजन
- 17 सितंबर को मां नर्मदा घाट पर भगवान गणेश का विसर्जन किया जाएगा
इटारसी। आठवीं लाइन स्थित श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर (Shri Ichchapurti Ganesh Temple) में 20 वे वर्ष में मुंबई (Mumbai) के लाल बाग (King of Lal Bagh) के राजा के स्वरूप में भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मनोहारी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल के सदस्यों द्वारा साल 2004 से यहां लाल बाग के राजा की स्थापना हर गणेशोत्सव पर धूमधाम से की जा रही है। आयोजन के संबंध में गणेश युवा मंडल के संरक्षक सन्नी छाबड़ा (Sunny Chhabra) ने बताया कि पूरे महोत्सव के दौरान यहां नियमित भंडारा, आरती, भजन कीर्तन होते हैं।
महाआरती का विशेष आयोजन होता है, जिसमें हर साल मंदिर के संरक्षक मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Cabinet Minister of Madhya Pradesh Government Vishwas Sarang) और इटारसी विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Itarsi MLA Dr. Sitasaran Sharma) शामिल होते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले कई राजनेताओं को भगवान गणेश की कृपा से सत्ता सुख एवं वैभव प्राप्त होता है, इसके अलावा सभी भक्तों की मान्यता पूरी होती है। साल 2004 में बनी श्री इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल की समिति में आज करीब 250 युवाओं की टीम खड़ी हो गई है, जो मिल-जुलकर पूरा आयोजन करती है। इस साल 17 सितंबर को मां नर्मदा घाट (Maa Narmada Ghat) पर भगवान गणेश का विसर्जन किया जाएगा, विसर्जन से पूर्व शहर में ढोल ढमाकों और डीजे की धुन पर जूलूस निकाला जाता है।
सन्नी छाबड़ा ने बताया कि मुंबई में विराजित होने वाले लाल बाग के राजा की तर्ज पर यहां दूसरे शहर से तैयार भगवान गणेश की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाती है, पूरे मंदिर परिसर में साज सज्जा और श्रृंगार श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र रहता है। पहले इस स्थान पर एक पुराना भगवान गणेश का मंदिर था, जिसके जीर्णोद्वार का बीड़ा युवा समिति ने उठाया, आज यहां भगवान गणेश का भव्य और सुंदर मंदिर बन चुका है। साल भर इस मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान होते हैं, बुधवार के दिन भगवान गणेश के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।