पिपरिया। यहां के नेहरू वार्ड (Nehru Ward) में 3 जून को युवती द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है। युवती ने एक युवक की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की थी।
युवक उसकी आपत्तिजनक फोटो खींचकर वायरल (Viral) करने की धमकी देता था और शादी का झांसा देता था। इससे प्रताडि़त होकर 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने आरोपी युवक ललित (Lalit) पिता संतोष मिर्धा (Santosh Mirdha) निवासी पछुआ के खिलाफ युवती को प्रताडि़त करने का मामला पंजीबद्ध किया है।