इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति लकडग़ंज इटारसी (Shri Durga Navagraha Mandir Committee Lakdganj Itarsi) को श्री गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (Shri Gurdwara Gurusingh Sabha) के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा ने दो तलवार भेंट की हैं। ये तलवार उन्होंने हरमिंदर साहिब अमृतसर (Harminder Sahib Amritsar) से लेकर आये हैं।
मंदिर समिति ने सन् 1970 में स्थापित मां अंबे की प्रतिमा के दोनों ओर ये नई तलवार रखी हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे को सौंपी ये तलवार श्री पगारे ने पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे से विधि विधान से पूजन अर्चन कराकर मां अंबे की प्रतिमा के दोनों तरफ रखवायी हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने दो तलवारें दान देने पर जसवीर सिंह छाबड़ा का आभार व्यक्त किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ने श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में भेंट की दो तलवार


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com