- सब्जी मंडी की सड़क के डामरीकरण का किया निरीक्षण
इटारसी। अमृत 2.0 योजना के तहत सड़कों पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। आज सब्जी मंडी में सड़क पर डामरी कार्य निरीक्षण करने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद श्रीमती मनीषा आशुतोष अग्रवाल, उपयंत्री आदित्य पांडे, डामरीकरण कार्य ठेकेदार प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने यहां पर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं से भी चर्चा की। सब्जी विक्रेताओं ने उन्हें धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि अब सब्जी मंडी और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी।