हरित क्षेत्र में छेड़छाड़ का असर है उत्तराखंड में तबाही

Post by: Poonam Soni

नर्मदा मिशन के संस्थापक भैयाजी सरकार का नयायार्ड में आत्मीय स्वागत

– नागरिकों से किया संवाद, कहा, चिंतन करें कि महामारी क्यों आ रहीं

– नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने अनशन कर रहे हैं समर्थ सद्गुरु

इटारसी। शनिवार को अल्प प्रवास पर न्यूयार्ड इन्द्रा नगर आये नर्मदा मिशन (Narmada Mission) के संस्थापक समर्थ सद्गुरू भैयाजी (Bhaiyaji sarkar) सरकार का खेड़ापति मंदिर परिसर में नागरिक सम्मान किया गया। इस दौरान भैयाजी सरकार ने नागरिकों से सीधा संवाद भी किया। मेहरागांव पंचायत के नयायार्ड क्षेत्र के इन्द्रा नगर स्थित खेड़ापति मंदिर प्रांगण में समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार ने नागरिकों से संवाद में उत्तराखंड में हुई तबाही का जिक्र करते हुये कहा कि वहां हुई हरि़त क्षेत्र में छेडख़ानी का असर है कि आज उत्तराखंड में जीवन खत्म होते जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हम सभी को चिंतन करने पड़ेगा कि महामारी से गांव समाज क्यों ग्रस्त होते जा रहे हैं। नर्मदा को स्वच्छ और प्रदषूण से मुक्त करने अनशन कर रहे समर्थ सद्गुरू भैया जी सरकार ने नागरिकों से संवाद के दौरान कहा कि हम सबकी जीवन दायनी मां नर्मदा की पावन जल धारा प्रदूषित होते जा रही है, जिसे समय रहते नहीं रोका गया तो उत्तराखंड जैसी आपदा से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि नर्मदा के द्वार से जीवन चलता है। जन्म देने वाली अलग हो सकती है। लेकिन जीवन देने और पालन वाली एक है, और वो है मां नर्मदा। नर्मदा द्वार से जीवन है, अस्तित्व है। उस द्वार के लिये हमें जी जान लगाना पड़ेगा।

करीब पौन घंटे तक चले नागरिक संवाद में उन्होंने कहा कि वर्तमान में 125 में से 100 नदियां खत्म हो चुकी हैं और जो बची है वो दम तोड़ रही हैं। इस दौरान भैया जी सरकार ने मंदिर परिसर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं को नर्मदा और गौरक्षा के लिये संकल्प दिलायेे और कहा कि नर्मदा जयंती पर सभी अपने घरों, गांव और वार्ड में नर्मदा कलश की स्थापना करें। संवाद के पूर्व समर्थ सद्गुरू भैयाजी सरकार का स्वागत खेड़ापति मंदिर समिति के सेवादारों ने किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष होशंगाबाद संगीता नरेन्द्र सोलंकी (District President Hoshangabad Sangeeta Narendra Solanki), वैभव सोलंकी, नवनीत कोहली, नरेन्द्र सोलंकी, मेहरागांव पंचायत के सरपंच जितेन्द्र पटेल, गिरीश पटेल, मुकेश यादव, उमेश नागराज, मनोज पटेल, पूर्व जनपद सदस्य गोली दमाड़े, आकाश यादव, अजय झिंझौरे,जीत भैंसारे, फिरोज, दीपू पांडे, निक्की दमाड़े सहित बड़ी संख्या मेें महिला-पुरूष और युवा मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!