---Advertisement---

राजा शुक्र और मंत्री बुध हैं, ऐसे में नौतपा तपता तो है

By
On:
Follow Us

इस दौरान हवा-पानी के भी योग रहते हैं : आचार्य सोमेश परसाई
मदन शर्मा, नर्मदापुरम।
नौतपा की शुरुआत गुरुवार से हो गई हैं, परंतु इस वर्ष नौतपा के पहले दिन गर्मी का प्रभाव कम रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस कम था और 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जिस समय सूरज की तपन तेज होना चाहिए उस दौरान आसमान मेघमई रहा।

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार वेदर डिस्टर्बबेन्स (Weather Disturbances) के कारण जिले में गरज चमक के साथ तेज हवा चल सकती है,जिसकी रफ़्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेंगी। वहीं आचार्य सोमेश परसाई (Acharya Somesh Parsai) ने बताया की इस बार राजा शुक्र और मंत्री बुध हैं। ऐसे में नौतपा तपता तो है, लेकिन इस दौरान हवा-पानी के भी योग रहते है। वहीं ज्योतिष गणना के अनुसार नौतपा में जो ग्रहीय स्थितियां बन रही हैं, उससे तेज गर्मी का अनुमान नहीं है। नौतपा में गर्मी सामान्य रहेगी। बुध, गुरु, राहु मेष राशि में विराजमान हैं, मौजूद ग्रहीय युति के कारण भी बादल छाने के साथ ही बारिश, धूल भरी अंधड़ चलने की आशंका है। अन्य स्थितियां भी बहुत ज्यादा तपन जैसे संकेत नहीं दे रहीं हैं।

सूर्य का रोहणी में प्रवेश

आचार्य श्री ने बताया कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने के साथ ही नौतपा प्रारंभ हो गया हैं। सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 14 दिन के लिए आते हैं, इस दौरान शुरुआती 9 दिन काफी गर्म माने गए हैं, इसे नौतपा कहते हैं।

द्रोणिका से मिल रहीं नमी

मौसम में आए बदलाव का कारण मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र यादव (Meteorologist Virendra Yadav) ने बताया की एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से होकर कर्नाटक (Karnataka) तक गुजर रहीं है। जिसकी वजह से अरब सागर ( Arabian Sea) से पिछले तीन से चार दिनों से नमी आ रहीं हैं। इसी वजह से मौसम का मिजाज भी ऐसा ही बना हुआ और आगामी दिनों गरज चमक के साथ तेज हवा चलने की आशंका हैं।

उतार-चढ़ाव रहेगा जारी

नौतपा में भी मौसम की अनिश्चितता लगातार देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थिति अभी बनी रहेंगी । नौतपा के दौरान वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से बादलों की आवाजाही तेज होने की भी संभावना बनी रहेगी। वहीं कहीं-कहीं धूप खिलने से तापमान में उछाल भी देखा जा सकता है।

  • अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस

हवा में नमी

  • सुबह 49 प्रतिशत
  • शाम 40 प्रतिशत

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!