इटारसी। खेड़ा से ओवरब्रिज होकर पुरानी इटारसी तक सड़क अब जगमगाने लगी है। करीब दो करोड़ रुपए की लागत की इस योजना के पहले चरण में लगे लाइटों का लोकार्पण आज विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ता और नागरिकों की मौजूदगी में खेड़ा से किया। नगरपालिका इटारसी द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना चतुर्थ चरण के तहत खेड़ा से लेकर सीपीई तक सड़क पर आकर्षक स्ट्रीट लाईट पोल लगाये गये हैं।

इस योजना के तहत पहले चरण का स्ट्रीट लाइट आज खेड़ा से सीपीई तक शुरू की गई है। शेष काम एक माह के भीतर स्ट्रीट लाइट पोलों का काम ठेकेदार द्वारा किया जायेगा। आज से खेड़ा से लेकर सीपीई तक सड़क पर आवगमन करने वालों को अंधेरा का सामना नहीं करना पड़ेंगे। टोटल 240 स्ट्रीट पोल इस योजना के तहत लगाये जायेंगे। प्रथम चरण आज 102 स्ट्रीट पोलों का लोकार्पण किया गया है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नीरज जैन, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, सामान्य प्रशासन सभापति मनजीत कलोसिया, खाद्य विभाग सभापति मीरा यादव, पार्षद जिम्मी कैथवास, पार्षद कुंदन गौर, पार्षद अमित विश्वास, पार्षद राहुल प्रधान, सत्यम अग्रवाल, भाजपा नगर भाजपा मंडल महामंत्री शैलेन्द्र दुबे, सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी के साथ अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।संचालन भाजपा नेता जयकिशोर चौधरी ने किया।
इस अवसर स्वागत उद्बोधन में स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव ने कहा कि विधायक डॉ. शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इटारसी को सुंदर बनाने की दिशा में यह बेहतर काम किया है। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि दो करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने किया है। विधायक के प्रयासों से इस योजना के तहत शहर को 5 करोड़ मिले थे, जिसमें दो करोड़ रुपये विद्युत व्यवस्था पर खर्च किया जा रहे हंै। स्ट्रीट लाइट लगने से शहर बड़े शहरों कैसा नजर आएगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एव विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि खेड़ा हमारे शहर की नाक है, और इस गोकुल नगर प्रवेश द्वार को सुंदर होना चाहिये, आपने सड़कों पर विद्युत व्यवस्था कराकर इस क्षेत्र को और सुंदर बना दिया। नगरपालिका अध्यक्ष पर हमें गर्व है कि 24 घंटे शहर के विकाश के लिये सोचते हैं और विकास करते भी हैं।
कांग्रेसियों को भारत की जीत पर खुशी नहीं होती है, इनको कुछ न कुछ कमी दिखाई देती है। भारत पाकिस्तान के युद्ध में भारत जीता है। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया। यह बात सही है, कि सारे दल भारत सरकार के साथ इस युद्ध में खड़े रहे। श्री शर्मा ने कहा कि नगर के विकास के लिये नगरपालिका के साथ मजबूती से खड़े हैं।