इटारसी। नगर पालिका Nagarpalika ने आज सरदारवल्लभ भाई पटेल Sardar Vallabh Bhai Patel सतरस्ते से महावीर जैन Mahaveer jain School स्कूल के पास स्थित स्तंभ तक एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण Encroachment हटा दिये हैं। पिछले कुछ वर्षों से यहां पान, चाय, दूध, नाश्ते की दुकान के नाम पर टप रख लिये थे। अतिक्रमण हटाने से पूर्व नगर पालिका ने इन लोगों को नोटिस Notice देकर दो दिन का वक्त दिया था कि ये स्वयं अतिक्रमण Encroachment हटा लें, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसे हल्के में लिया। आज सुबह नपा का अमला पहुंचा और सारे टप हटा दिये।
नहीं आया कोई सामने, तोड़ दिये
नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी Anti encroachment अमले ने आज इस रोड पर रखे उन सभी टपों को जेसीबी JCB के पंजे से तोड़कर गिरा दिया जिनके वारिस सामने नहीं आये। दो टप खुले मिले थे, उनके संचालकों या रिश्तेदारों को बुलाकर सामान निकलवाकर उनको जल्द से जल्द टप हटाने का कह दिया है। नगर पालिका ने यहां से 13 अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है।