नर्मदापुरम। नगर को सड़कों पर घूमने वाले पशुओं से मुक्त करने के लिए नगरपालिका का हाका दल सक्रिय हो गया है। बुधवार को हाका दल द्वारा करीब 33 सांडों को नगर सीमा से बाहर किया है। साथ ही हाका दल कर्मियों को नगर सीमा को जोडऩे वाली ग्रामीण सड़कों पर विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि नगर को बेआसरा पशुओं से मुक्त कराने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। आज नगर के ग्वालटोली, आदमगढ़, बाजार क्षेत्र, पीली खंती, रसूलिया और हाउसिंग बोर्ड से 33 सांडों को पकड़कर नगर सीमा से बाहर किया गया। साथ ही जो भी व्यक्ति नगर सीमा में ग्रामीण सीमा से आवारा मवेशी लेकर आएगा उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। हाका दल के कर्मचारियों द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।