इटारसी। नगर सौंदर्यीकरण की दिशा में ओवर ब्रिज पर जगह-जगह सड़क के बीच और अन्य स्थानों पर कुछ समय पहले विभिन्न प्रजाति के हरे पौधे लगाए थे जो भीषण गर्मी में सूखने लगे हैं। इनको देखभाल की जितनी जरूरत है, उतनी देखभाल नहीं हो पा रही है।
शहर में नपा प्रशासन के द्वारा सौंदर्यीकरण के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर के ओवर ब्रिज पर लगाये हरे-भरे पौधे ठीक से देखभाल नहीं होने से मुरझाते दिखाई दे रहे हैं। गर्मी के मौसम में इन्हें समय-समय पर पानी दिए जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
इस योजना के तहत विभिन्न प्रजाति के पौधों को मंगाकर यहां रोपा गया था। नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि इन हरे भरे पौधों की सही देखभाल समय पर करनी चाहिए ताकि हरे भरे पौधे हरियाली का संदेश दे सकें।