मछली बाजार fish market में सफाई, नाला मोहल्ला में नाली मिला महुआ

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale ने कार्यभार संभालने के बाद मूलभूत जरूरतों पर काम करने की ओर अपने कर्मचारियों को निर्देशित किया है। नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है। आज नगर पालिका के सफाई अमले ने मछली बाजार fish market क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। गुरुवार हाट के अलावा हर दिन लगने वाली दुकानों का कचरा शाम को दुकानदार वहीं छोड़ जाते हैं, जहां वे दुकान लगाते हैं। सफाई अमले ने ऐसे कचरे को साफ करके कीटनाशक का छिड़काव किया है।

आमजन करे सहयोग

Safai 1
सफाई विभाग Cleaning department की एक परेशानी यह है कि आमजन भी कचरा यहां-वहां फैंकने की आदत नहीं छोड़ रहे हैं। नाला मोहल्ला भगत सिंह नगर में साईं किराना के सामने कच्ची शराब बनाने वाले कुछ लोग नालियों में बचा हुआ महुआ और कोयला डाल रहे हैं। इसके अलावा खाली पड़े प्लाटों पर भी महुआ और कोयला मिल रहा है। ये चीजें सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करती हैं। ऐसे लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपना नागरिक धर्म निभाते हुए यहां-वहां कचरा डालना बंद करें और शहर को साफ रखने में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!