शासकीय योजनाओं में पैसे लेने वाले कर्मचारी की होगी सेवा समाप्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर पालिका के कर्मचारी सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी (Surendrapuri Goswami)की सेवा समाप्त होगी। शासन की योजनाओं का लाभ देने बाबत हितग्राहियों से कूटनीतिक तरीके से अनावश्यक राशि लेने की सूचना के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने उसके बयान लिये, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल किया। उसका पिछला रिकार्ड भी निकाला गया और फिर उसकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई प्रारंभ की है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patale)ने बताया कि स्थायीकर्मी सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी ने लोगों से पैसे लेना कबूल कर लिया है और उसकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। सीएमओ (CMO)ने कहा कि उक्त कर्मचारी को यदि किसी ने किसी भी योजना के लाभ के लिए पैसे दिये हैं तो कार्यालय आकर वे लिखित में सूचना दें। भविष्य में उक्त कर्मचारी को यदि कोई पैसे देता है तो उसकी समस्त जवाबदारी संबंधित की होगी। उन्होंने बताया कि उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!