इटारसी। मध्यप्रदेश शासन के मंत्रियों, भाजपा के सांसदों द्वारा सेना के जवानों पर कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी के आला लीडर जिलों में जाकर मीडिया के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज रविवार 25 मई को मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने यहां होटल एक्सप्रेस-11 में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शिवाकांत पांडे (गुड्डन), हरदा विधायक रामकिशोर दोगने, पूर्व विधायक पं. गिरिजाशंकर शर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मयूर जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल, हरदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेसी लखन बैस, ओम सैन और जिला प्रवक्ता संतोष गुरयानी मौजूद रहे।
विजय शाह को बर्खास्त की मांग
पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की बहादुर अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर अशोभनीय टिप्पणी की जो निंदनीय, आपत्तिजनक है, इससे देश की भावनाओं को गहरे तक आघात पहुंचा है। जबलपुर हाईकोर्ट को स्वत: संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश सरकार को एफआईआर के निर्देश देना पड़ा। कोर्ट ने पुलिस की देरी को दोषपूर्ण प्रशासनिक रवैया बताया और राज्य सरकार की नीयत पर प्रश्न चिह्न लगाये। सुप्रीम कोर्ट ने भी विजय शाह के बयान को गटर स्तर की भाषा बताते हुए कहा कि पूरा देश इस बयान से शर्मिंदा है, कांग्रेस की मांग है कि विजय शाह को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। जगदीश देवड़ा सार्वजनिक माफी मांगें, प्रधानमंत्री देश को भरोसा दिलाएं कि भारत की सेना का सम्मान किसी दलगत राजनीति से ऊपर है। पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करायी जाए।
बाला बच्चन ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और विदेश मंत्री जयशंकर के बयानों से भी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा शर्मशार हुई है। जगदीश देवड़ा ने कहा कि जल, थल, वायु सेना मोदी के आगे नतमस्तक है, यह एक व्यक्ति की पूजा में देश की सेनाओं का सार्वजनिक अपमान है। उन्होंने कहा कि सरकार की रणनीतिक विफलता है कि भारत के पड़ोसी देश भी इस मामले में तटस्थ रहे। उन्होंने कहा कि इन मामलों को सड़क से लेकर विधानसभा, लोकसभा और राज्य सभा में भी उठाएंगे। हरदा विधायक रामकिशोर दोगने ने कहा कि सीज फायर की आलोचना से जनता का ध्यान हटाने भाजपा स्वयं अपने नेताओं से इस तरह के बयानबाजी करा रही है।
पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि सरकार ने धारा 370 को हटाने के बाद दावा किया था कि कश्मीर अब सुरक्षित हो गया है, पहलगाम की घटना ने दावों को झुठला दिया। सीज फायर से केन्द्र सरकार ने सेना का मनोबल गिराने का काम किया है, क्योंकि हमारी सेना ने अपने शौर्य से पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था, लेकिन उसी वक्त सरकार ने सीज फायर कर दिया। अब राहुल गांधी के सवालों का जवाब भी नहीं देते बन रहा है।