इटारसी। आज फिर एक खेत की नरवाई धधक उठी। समय रहते प्रयास करके आग पर काबू पाया और खेत में बना मकान और उसमें रखा भूसा बचा लिया गया। ग्राम खटामा खोरीपुरा में आज सुबह अज्ञात द्वारा खेत की नरवई में आग लगा दी गई थी।
सुबह से खेत में बने मकान में रहने वाले परिवार की महिला एवं उनके छोटे-छोटे दो पुत्र आग बुझा रहे थे। लेकिन धीरे-धीरे आग उनके मकान की तरफ आ रही थी। परिवार के लोगों ने आदिवासी युवक विनोद वारिवा को सूचना दी।
उन्होंने तत्काल 100-डायल पर सूचना दी तथा थाना पथरोटा ने फायर ब्रिगेड को रवाना किया। दमकल के चालक हेमंत चौरे, परिचालक आशीष तिवारी ने आग काबू किया और गरीब परिवार का मकान, भूसा अन्य समान जलने से बचा लिया।