सुबह से शाम तक बादलों की ओट में रहा सूरज, हल्की ठंड बढ़ी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रविवार को दिन भर सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा। सूरज नहीं निकलने के कारण हल्की सर्दी महसूस की गई। सुबह से हल्की सर्द हवाएं भी चलीं, लेकिन दोपहर में अपेक्षाकृत ठंड कम महसूस की गई। पिछले कुछ दिनों से नवंबर माह के आखिरी सप्ताह तक ठंड का मिजाज समझ में नहीं आया।

रात में अलबत्ता हल्की ठंडक महूसस हुई लेकिन दिन में पसीना ही निकला है। इस सीजन (Season) में पहली बार आसमान (sky) पर हल्के बादल (light clouds) छाए, दिनभर सूरज (sun) नहीं निकला, लेकिन हवाएं तेज नहीं होने से ठंडक भी अपेक्षाकृत हल्की ही महसूस की गई। सूरज के छिपने के बाद मौसम अधिक सर्द (chill) होने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।

शाम होने के साथ मौसम ठंडा हुआ। इटारसी (Itarsi) का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा और करीब 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलीं। अगले दिनों में दिन और रात के तापमान आंशिक तौर पर बढऩे की संभावना जतायी जा रही है। मौसम संबंधी बेवसाइट वेदर फोरकास्ट के अनुसार सोमवार से हल्की बारिश भी हो सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!