इटारसी। अगले एक-दो दिन में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है। यानी पारा चढ़ेगा और गर्मी तेज होगी। पिछले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में रहा।
हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी चौबीस घंटे में नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगौन, बड़वानी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल एवं डिंडोरी जिलों में हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें या गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना है।
पिछले चौबीस घंटे में भोपाल, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं सागर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।