---Advertisement---
Learn Tally Prime

हर मैच के साथ बढ़ रहा है इटारसी प्रीमियर लीग का रोमांच

By
On:
Follow Us

इटारसी। नगर के गांधी स्टेडियम के मैदान पर खेली जा रही इटारसी प्रीमियर लीग का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ रहा है। यहां सोलह टीमों के मध्य अव्वल आने के लिए मुकाबला है और हर बॉल के साथ खिलाड़ी जी-जान लगा रहे हैं। गांधी मैदान पर दूधिया रोशनी में शाम 6:30 बजे से आईपीएल का रोमांच प्रारंभ होता है और हर मैच के साथ चरम पर होता जाता है।

आईपीएल में बीती रात हुए मैच में शेरे पंजाब किंग्स और भाटिया टाइटंस के मध्य रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। टॉस जीतकर शेरे पंजाब किंग्स ने क्षेत्ररक्षण चुना और भाटिया टाइटंस को 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन के स्कोर पर रोक दिया।

हालांकि जवाबी पारी में शेरे पंजाब किंग्स की पारी लडख़ड़ा गयी और पूरी टीम 6 विकेट खोकर 47 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच कुलदीप रघुवंशी 21 गेंद में 33 रन रहे। मैच में संयोजक जितेन्द्र ओझा के साथ पंकज राठौर, विजय बाबू चौधरी, शंकर गेलानी, अनिल राठी, जाफर सिद्दीकी, शिरीष कोठारी, सन्नी छाबड़ा, एसपीएस जग्गी अतिथि रहे।

दूसरा मुकाबला सिटी सेंटर क्लब ने जीनियस सुपर किंग को 12 रनों से हराकर जीता। पहले बल्लेबाजी करके सिटी सेंटर ने पांच विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाये जबकि जीनियस सुपर किंग 7 विकेट खोकर 51 रन ही बना सकी।

मैन आफ द मैच सिटी सेंटर के धर्मेन्द्र भगत रहे जिन्होंने दो ओवर में 13 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। मैच में खिलाडिय़ों से राजेन्द्र सिंह तोमर, राकेध जाधव और राहुल प्रधान ने परिचय प्राप्त किया।

तीसरा मैच साईंकृष्णा राइडर्स ने वृंदावन स्टार्स को रोमांचक मुकाबले में महज छह रनों से हराकर जीता। साईंकृष्णा ने निर्धारित 8 ओवर्स में 3 विकेट पर 64 रन बनाये जबकि वृंदावन स्टार्स 4 विकेट खोकर 58 रन ही बना सकी। मेहरबान सिंह चौहान, अरविंद गोइल, राजुल सांवरिया मैच के अतिथि रहे।

चौथा मैच शुभमंगल चैम्पियन और केएन एग्री के बीच खेला गया जिसमें पहले वेटिंग करते हुए शुभमंगल चैम्पियन ने 7 विकेट पर 85 रन बनाए वहीं केएन एग्री 76 रन ही बना सकी।  

इस मैच में शुभ मंगल चैम्पियन विजय रही। पांचवा और आखिरी मैच सांवरिया लाइंस और पशुपति बुल्स के मध्य खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए सांवरिया लाइंस ने 6 विकेट पर 56 रन बनाए। पशुपति बुल्स ने 2 विकेट पर ही यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!