बुधवार, जून 26, 2024

LATEST NEWS

Train Info

श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम में रात्रिकालीन फुटबाल प्रतियोगिता का रोमांच

इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब (Fighter Football Club) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 9 ए साइड अंडर-18 एवं 11 ए साइड अंडर-15 रात्रिकालीन फुटबाल प्रतियोगिता (Night Football Competition) श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल (Shrimant Vijayaraje Scindia Sports Prashal) में चल रही है। पहले दिन प्रथम मैच के मुख्य अतिथि शिरीष कोठारी (Shirish Kothari) समाजसेवी, राहुल चौरे (Rahul Chaure) भारतीय जनता पार्टी महामंत्री, शैलेन्द्र दुबे (Shailendra Dubey) ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल (Satyam Agarwal), कोषाध्यक्ष गोलू मालवीय (Golu Malviya), विशाल कुशवाहा (Vishal Kushwaha), महेश कुशवाहा (Mahesh Kushwaha), प्रवीण (Praveen), कोच भागवत सिंह राजपूत (Coach Bhagwat Singh Rajput) उपस्थित रहे।

प्रथम मैच फाइटर फुटबॉल क्लब जूनियर बी और नेशनल फुटबॉल क्लब जूनियर के मध्य खेला। जिसमें फाइटर फुटबॉल क्लब जूनियर ने नेशनल फुटबॉल क्लब जूनियर को 2-1 से पराजित किया। दूसरा मैच फाइटर फुटबॉल क्लब जूनियर बी और नर्मदा फुटबॉल क्लब जूनियर होशंगाबाद के मध्य खेला। दोनों ही टीम के मध्य रोमांचक मैच में नर्मदा पुरम फुटबॉल क्लब जूनियर ने फाइटर को 1-0 से पराजित किया। आज का तीसरा मैच पैरामाउंट पुलिस लाइन और जूनियर यंग बॉयज इटारसी के मध्य खेला जिसमें पैरामाउंट पुलिस लाइन जूनियर ने 2-0 से यंग बॉयज जूनियर क्लब को पराजित किया।

चौथा मैच रेलवे बॉइल जूनियर क्लब और गुरुकुल नर्मदा पुरम जूनियर टीम के मध्य हुआ जिसमें पेनल्टी शूटआउट में गुरुकुल नर्मदा पुरम जूनियर विजय रही। अंडर 18 में पुलिस लाइन नर्मदा पुरम और गुरुकुल फुटबॉल क्लब के मध्य खेल में पुलिस लाइन 3-1 से विजयी रही। आखिरी मैच फाइटर फुटबॉल क्लब और ऑर्डनेंस फैक्ट्री फुटबॉल क्लब के मध्य खेला।दोनों ही टीम शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए 1-1 की बराबरी पर मैच समाप्त हुआ। पेनल्टी शूटआउट में फाइटर फुटबॉल क्लब ने विजय प्राप्त की।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!