कांग्रेस संगठन की आगामी संगठनात्मक बैठकें ब्लॉक स्तर पर होगी

Post by: Rohit Nage

The upcoming organizational meetings of the Congress organization will be held at the block level.
  • – अभा कांग्रेस सचिव व मप्र संगठन सहप्रभारी ने जिला कांग्रेस की बैठक ली

इटारसी। कांग्रेस संगठन अब ग्राम इकाइयों पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगी। संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिले के प्रत्येक ग्रामों में कांग्रेस की इकाई बनेगी, जिसमें लगभग 22 सदस्यों को शामिल किया जाएगा। ग्राम संगठन में युवा, महिलाएं, वरिष्ठ सदस्यों को भी स्थान दिया जाएगा।

उक्त बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस संगठन सहप्रभारी आनंद चौधरी ने नर्मदापुरम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संगठनात्मक बैठक में व्यक्त की। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत पांडे के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस, अग्रिम कांग्रेस संगठन सहित कांग्रेस विभाग, प्रकोष्ठ व कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व सहप्रभारी आनंद चौधरी ने कहा कि बूथ, सेक्टर, मंडलम, ब्लॉक, जिला स्तर पर भी नए साथियों को जोड़ा जाएगा ताकि कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जा सके।

इस उद्देश्य से ब्लॉक, नगर कांग्रेस संगठन, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के विभाग, प्रकोष्ठों के जिम्मेदार पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। श्री चौधरी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी नए कांग्रेस समर्थित व्यक्तियों को जोडऩे के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने सभी उपस्थित कांग्रेसजनों को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों से प्रभावित व्यक्तियों के नाम, नम्बर सहित सूची तैयार करें, शीघ्र ही इसके बाद ब्लॉक/नगर स्तर पर कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक की जाएगी। वहीं जिले में कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणालियों पर भी स्थानीय स्तर पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस सदस्यों ने बैठक में अलग-अलग विचार आनंद चौधरी के सामने रखें। बैठक में पुष्पराज पटेल, वीरेंद्र बेलवंशी, गिरजाशंकर शर्मा, अजय पटेल, कपिल फौजदार, मोहन झलिया, रमेश बामने, अमृतबिंदु डेरिया, राधेश्याम पटेल, विजय चौधरी बाबू, हुजैफा बोहरा, संध्या शाह, मयंक चौरे, ओम सेन, वीरेंद्र अग्रवाल, नीलेश मालोनिया, संयोगिता पाण्डे, नेहा चावरे, दिलीप गोस्वामी पार्षद, सौम्य दुबे, गोल्डी बैंस, रामशंकर सोनकर, प्रवीण गांधी, सोनू बकोरिया, राहुल दुबे आदि उपस्थित थे। संचालन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय व आभार इटारसी नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने किया।

error: Content is protected !!