इटारसी। मौसम (Season) ने फिर करवट बदली है। दिनभर चिलचिलाती धूप और 40 डिग्री तापमान के बाद शाम को 4 बजे के बाद आसमान पर बादल घिर आये। हालांकि इससे गर्मी आंशिक राहत ही मिली। लेकिन, गर्मी के कड़क मिजाज में कमी आयी है।
मौसम विभाग (weather department) के अनुसार 6 और 7 मई को कहीं-कहीं तेज हवाओ के साथ हल्की बारिश की संभावना भी है। आसमान पर छाये बादलों से बूंदाबांदी की संभावना भी बन रही है, क्योंकि हवा शांत है तो बादलों के रुखसत होने की उम्मीद भी कम ही है।
ऐसे में रात में बारिश होगी, इसकी संभावना ज्यादा है, इससे तापमान में कमी आने के आसार हैं। संभावना है कि बारिश के बाद अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट आ सकती है।






