आरटीओ द्वारा वाहनों की चेकिंग का कार्य जारी

Post by: Poonam Soni

8 वाहनों पर किया गया 34500 का जुर्माना

होशंगाबाद। आरटीओ मनोज तेनगुरिया (RTO Manoj Tenguria) के निर्देशन में यात्री वाहनो की चैकिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। वाहन चालकों को ओव्हर लोडिंग (Over Loading) न करने एवं वाहन को निर्धारित गति से चलाने की समझाईश दी जा रही है। इस दौरान वाहनो में अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन द्वार, फस्र्ट एड बॉक्स आदि की भी जाँच कर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गतदिन चैकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले 8 वाहनों पर 34 हजार 500 रूपए का जुर्माना किया गया इसके अलावा 4 यात्री बस तथा 4 मैजिक वाहनों को ओव्हरलोड अथवा वैध दस्तावेज प्रस्तुत न किये जाने पर जप्त कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। तेनगुरिया ने बताया है कि चैकिंग की कार्यवाही निरन्तर की जावेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!