इटारसी। नयायार्ड में डीजल शेड के पास आज न्यास कालोनी निवासी एक व्यक्ति की बाइक से दो अज्ञात युवक बैग निकालकर भागे निकले। बैग में 13 हजार रुपए नगद और कुछ बैंक संबंधी दस्तावेज थे। घटना सुबह करीब 11 बजे की बतायी जा रही है। पीडि़त ने कुछ दूर युवकों का पीछा किया लेकिन दोनों खेत के रास्ते भाग निकले और पीडि़त खेत में कीचड़ होने से ज्यादा दूर उनका पीछा नहीं कर सका।
पुलिस के पास पहुंचे न्यास कालोनी निवासी राजकुमार पिता जयनारायण मालवीय ने बताया कि वे आज सुबह बाइक से भट्टी जाने के लिए निकले थे कि रास्ते में लघुशंका के लिए रुके। उनकी बाइक में बैग टंगा था। इसी बीच वहां से पैदल आ रहे दो युवकों ने बाइक से बैग छीनकर दौड़ लगा दी। राजकुमार ने भी कुछ दूर उनका पीछा किया। लेकिन वे खेत के कीचड़ के कारण ज्यादा देर नहीं दौड़ सके।
राजकुमार ने अपने साथ ही घटना का एक आवेदन पुलिस को दिया है। आवेदन में बताया है कि वे न्यास कालोनी ईडब्ल्यूएस 321 में रहते हैं। बैग में 13 हजार रुपए, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेनकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, बैंक पासबुक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के खाते की पुरानी चेकबुक और एलआईसी की पॉलिसी हैं।