शिक्षक और छात्रों को आपस में समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता : प्राचार्य डॉ जोशी

Post by: Rohit Nage

There is a need to establish coordination between teachers and students: Principal Dr. Joshi

नर्मदापुरम। पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस नर्मदा महाविद्यालय (PM College of Excellence Narmada Mahavidyalaya) में वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ अमिता जोशी (Principal Dr. Amita Joshi) ने सभी छात्रों से महाविद्यालय की गरिमा को बनाए रखने शिक्षकों और छात्रों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षक अपने छात्रों को किताबों के आगे सोचना सिखाते हैं, वे न केवल विद्यार्थियों का चरित्र और व्यक्तित्व निर्माण करते हैं, बल्कि छात्र की प्रतिभा, क्षमता, कौशल और योग्यता के आधार पर भविष्य में कैरियर के प्रति मार्गदर्शन भी देते हैं।

वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ एससी हर्ने (Dr. SC Herne) ने कहा कि शिक्षक हमें शिक्षा के साथ जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं, डॉ दिनेश श्रीवास्तव (Dr. Dinesh Srivastava) और डॉ मीना कीर (Dr. Meena Keer) ने भी सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बीकॉम चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों सुमित साहू (Sumit Sahu), मयंक वाधवानी (Mayank Wadhwani), शिवांक दुबे (Shivank Dubey), खुशी साहू (Khushi Sahu), के द्वारा वाणिज्य विभाग को केंद्र में रखकर बनाई गई डॉक्युमेंट्री का प्रदर्शन भी किया।

विद्यार्थियों अंशुल (Anshul), सत्या (Satya), आर्यन (Aryan), आस्था (Aastha) और अन्य विद्यार्थियों ने गीत संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। कार्यक्रम में डॉ संजय चौधरी, डॉ प्रीति उदयपुरे, डॉ केशव मिश्रा, डॉ मालती पटेल, डॉ नीता वर्मा, उमेश सेन, एसके झा, रीना सक्सेना एवं अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन मयंक वाधवानी ने और आभार प्रदर्शन डॉ आरएस बोहरे ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!