इटारसी। सनखेड़ा के हनुमान धाम वाटिका में आयोजित शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथाचार्य मधुसूदन महाराज ने भगवान शिव जी की महिमा का व्याख्यान करते हुए बताया कि ‘मनुष्य के उद्धार के लिए धर्म और ज्ञान से बड़ा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। धर्म को न मानने वाले लोग अधर्मी और अशुद्ध होते हैं।
आयोजक परिवार सनखेड़ा, लक्ष्मीनारायण चौरे, श्रीमती किरण चौरे, शिवनारायण चौरे, श्रीमती राजमणी चौरे, रूपेश चौरे, श्रीमती अनुराधा चौरे, शेखर चौरे व समस्त बड़कुर परिवार ने महाराज का भव्य स्वागत किया गया। शिव पुराण की कथा सनखेड़ा में 12 दिसंबर तक आयोजित होगी। सनखेड़ा में शिव महापुराण की कथा स्व. प्रेमदास बड़कुर, स्व श्रीमती रामबाई बड़कुर की स्मृति में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हो रही है। सनखेड़ा में आयोजित कथा में कथाचार्य ने धर्म और ज्ञान से जुड़ी हुई बातों से भक्तों को अवगत कराया और कहा कि इस भूतल पर कल्याण के लिए इस कथा से उत्तम दूसरा कोई साधन नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस महापुराण के पठन अथवा ज्ञान से अवश्य ही पापी, दुराचारी लोग शुद्ध हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ प्राचीन इतिहास का वर्णन मुनियों ने कुछ इस प्रकार से दिया है, जिसके श्रवण या पठन से पापों का संपूर्ण नाश हो जाता है। मधुसूदन महाराज ने बताया कि ‘भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है। इसलिए समस्त मानव जाति को भगवान शिव की निर्मल मन से उपासना करनी चाहिए।
कथा सुनने दो विधायक, नपाध्यक्ष पहुंचे सनखेड़ा में हनुमान वाटिका में चल रही शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए सोहागपुर विधायक ठा. विजय पाल सिंह और नर्मदापुरम इटारसी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा भी पहुंचे। इनके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे, चंद्रगोपाल मलैया, लाल पटेल, श्रवण पटेल, बहादुर चौधरी, आशुतोष शरण तिवारी, उमेश पटेल, पार्षद जिमी कैथवास, अमित विश्वास, भाजपा मंडल अध्?यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, महामंत्री इटारसी राहुल चौरे, पशुपतिनाथ धाम मंदिर समिति अध्यक्ष मेहरावान सिंह चौहान, पत्रकार बसंत चौहान, अजय दुबे, प्रदीप तिवारी, विजय चौरे, सौरभ मेहरा, रिषभ चौहान, गोविंद मेहतो सहित अन्य पहुंचे थे।