इन कंपनियों में है वैकेंसी, 29 को मेले के माध्यम से पा सकते हैं रोजगार

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। तकनीकि शिक्षा कौशल विकास (technical education skill development) एवं रोजगार विभाग एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत मप्र शासन द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला (District Level Employment Fair)29 अक्टूबर को प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में लगाया जाएगा।
रोजगार मेले में नवकिसान बायोटेक भोपाल, यशस्वी टेलेन्ट एंड मैरेजमेंट होशंगाबाद, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस होशंगाबाद, एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस, मेगनम भोपाल, एमआईसी कम्यूटर, सक्सेस स्टेयर, मेस्का टेलेंट एंड रिसर्च, स्पंदना माइक्रो फायनेंस कंपनियों के स्टाल लगाये जाएंगे।
इन कंपनियां में फील्ड एक्जीक्यूटिव, टेक्निकल हेल्पर, प्रेस मशीन आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मोबाइल रिपेयर्स, मशीन आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवायजर, सेल्समेन, सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव, फील्ड आफिसर, आटोमोबाइल्स, मैन्युफेक्चरिंग यूनिट, सेल्स, अभिकर्ता पदों पर पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए प्रायमरी, हाई स्कूल, हायर सैकंड्री, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेक्रिक डिप्लोमाधारी आवेदक आवेदन कर सकेंगे। 18 से 25 वर्ष आयु के आवेदकों को मेले में अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सहित समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति लेकर पहुंचना होगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!