इटारसी। मेंटेनेंस करने मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कल शनिवार 26 अप्रैल को 33 केवी इटारसी-1 से निकलने वाले ट्रैक्टर स्कीम उपकेंद्र से संचालित 11 केवी कोर्ट फीडर, शिवराजपुरी फीडर, एवं पुरानी इटारसी फीडर की विद्युत सप्लाई दोपहर 12 से 5:30 बजे तक बंद रहेगी।
इस दौरान पुरानी इटारसी, श्रीराम नगर, पिंक सिटी, हाउसिंग बोर्ड, जमानी रोड, पलकमती नगर, शिवराजपुरी, कैलाश बिहार, कोर्ट परिसर एरिया, नरेंद्र नगर, 12 बंगला, वेंकटेश नगर, बंगलिया, सनखेड़ा नाका, कावड़ मोहल्ला, पटेल मोहल्ला, जय प्रकाश नगर, सरदार पटेलपुरा, सूखा सरोवर, चयन कालोनी, रॉयल सिटी, दीवान कालोनी, साईं नगर, ईशान टाऊन, के समस्त उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।