इटारसी। सूरज की तपिश उफान पर है, ऐसे में बिना बिजली रहने की कल्पना तक करने से लोग खौफजदा हो रहे हैं, ऐसे में बिजली विभाग मेंटेनेंस कर रहा है। कल 19 अप्रैल को भी विभिन्न फीडर्स पर मेंटेनेंस के लिए कटौती करने की घोषणा बिजली कंपनी ने की है।
कल 19 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को न्यास उपकेंद्र से संचालित 11 केवी सूरजगंज फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 से 12 बजे तक बैंक कालोनी फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 1 से 2 बजे तक एवं पीपल मोहल्ला उपकेंद्र से संचालित 11केवी आवाम नगर फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 2 से 3 तक डीटीआर बदलने के लिए बंद रहेंगे।
इस दौरान प्रभावित क्षेत्र सूरजगंज, बैंक कालोनी दशमेश कालोनी जाटव मोहल्ला भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय वाला एरिया, रॉयल स्टेट और अवाम नगर को एक-एक घंटे बिजली नहीं मिलेगी। कंपनी के अनुसार कार्य के दौरान समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।